Friday, October 05, 2007

हिंदी और तमिळ में डोमेन नाम

परसों विंट के मुँह से सुना और आज ख़बर अख़बार में थी. अनुनाद ने भी आज इसका ज़िक्र किया है.

अगले साल के अंत तक पूरे के पूरे डोमेन नाम (टीएलडी यानि शीर्ष-स्तर डोमेन नाम समेत) लैटिन के अलावा 11 अन्य लिपियों में प्रयोग किए जा सकेंगे. भारतीय लिपियों में हिंदी (देवनागरी) और तमिळ को इस शुरुआती दौर के लिए चुना गया है.

परीक्षण इसी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, जब आइकैन व्यक्तियों और व्यापारों को इसे जाँचने के तरीके मुहैया कराएगा. अभी हालाँकि इन नामों के पंजीकरण तो शुरू नहीं होंगे, पर आपसी संवादों, ई-मेल, वेब कड़ियों में इन्हें इस्तेमाल किया जा सकेगा. आइकैन के अनुसार एक तरह से पूरी दुनिया को इस प्रणाली को तोड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आप भी तैयार रहिएगा :).

नागरी के मामले में कुछ बातें हैं जिन्हें परखने के लिए मैं उत्सुक रहूँगा. मसलन भिन्न कूटांको वाले पर एक से दिखने वाले हिंदी शब्दों को यह सिस्टम कैसे सँभालेगा. यह जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी में .com या .org आदि डोमेनों को कैसे लिखा जाएगा.

क़दम स्वागत योग्य है, भले ही ज़रा देर से उठा है. उस दिन का इंतज़ार रहेगा जब सिर्फ़ नागरी जानने वाला एक व्यक्ति "गूगल.कं.भारत", "वेब.बीबीसीहिंदी.कॉम" या "भारत.सरकार" जैसा कुछ टाइप कर भी इन गंतव्यों पर पहुँच पाएगा.

4 comments:

रवि रतलामी said...

शुरूआती धचकों के बाद, वैसे ये चल निकलेगा. बखूबी. हिन्दी में तो मजेदार रहेगा - जैसे:

आमिर.खान.इन

Anonymous said...

मूल डॉमेन तो लेटिन में ही रहेगा शायद, फिर सम्बन्धित भाषाओं के सर्वर उन्हे परिवर्तित कर सही जगह पहूँचाएंगे.

खैर इस प्रणाली को समझना भी मजेदार रहेगा.

ePandit said...

वाह, इन्तजार है हिन्दी डोमैन नामों का। लेकिन ऐसा होने पर भी सरलता के लिहाज से शायद लोग रोमन नामों का ही प्रयोग करेंगे।

आलोक कुमार said...

आपका ब्लोग तो बहुत बढ़िया जानकारी दे रहा है ...सचमुच इससे हिंदी को बहुत फायदा होगा . और मुझे अपने ब्लोग सुधारने का निर्देश देने के लिए शुक्रिया ,अब मैं नाम सही कर चुका हूँ .