Tuesday, January 15, 2008

RMIM पुरस्कार 2007 के लिए वोटिंग शुरू

2007 के RMIM पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो लोग इन पुरस्कारों के बारे में न जानते हों उन्हें बता दूँ कि ये पुरस्कार हिंदी फ़िल्म संगीत के लिए इंटरनेट पर मौज़ूद संगीत चर्चा समूहों और वृहत्तर हिंदी फ़िल्म संगीत प्रेमियों के चयनों पर आधारित होते हैं और सबके लिए खुले हैं.

आप अपने चयन पुरस्कार मुखपृष्ठ पर दर्ज़ कर सकते हैं. वोटिंग के लिए पर्याप्त जानकारी साइट पर ही उपलब्ध है. अधिकतर अंग्रेज़ी लेबलों और निर्देशों को उन पर माउस घुमाकर हिंदी में भी देखा जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा और ताज़ा जानकारी के लिए गीतायन ब्लॉग देखें.

* पिछले साल के परिणाम भी देखें.