Monday, July 19, 2004

बिना अंग्रेज़ी इंटरनेट के इस्तेमाल पर विचार
(बीबीसी हिंदी से)

"इंटरनेट को उनके लिए फ़ायदेमंद कैसे बनाएँ जो अंग्रेज़ी या किसी पश्चिमी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते?

"इंटरनेट युग में ये एक अहम सवाल है जिसपर विचार करने लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दुनिया के तमाम देशों से आए इंटरनेट के जानकारों की बैठक चल रही है.
[...]
"मलेशिया में ये बैठक ऐसे वक़्त हो रही है जब ये अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि कुछ ही वर्षों के भीतर इंटरनेट इस्तेमाल करनेवालों में सर्वाधिक आबादी एशियाई लोगों की होगी.

"ऐसी सूरत में विशेषज्ञ ये विचार कर रहे हैं कि इंटरनेट के लिए उन भाषाओं या लिपियों के मानक कैसे तय हों.

"साथ ही डॉट कॉम, डॉट ऑर्ग या डॉट नेट की तर्ज़ पर इंटरनेट के कुछ नए पते बनाने पर भी बात होगी."