Saturday, May 29, 2004


अक्षर: कम्प्यूटर भारत के परिपेक्ष्य में
- एक नया प्रयास

इस साइट के निरेंद्र के अनुसार यह हिन्दीअक्षर प्रोजेक्ट अंग्रेज़ी न जानने वाले भारतीय भाषा भाषियों के लिए ओपन सोर्स (मुक्त-श्रोत ?) सॉफ़्टवेयर विकास को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है. इस प्रोजेक्ट के बारे में विमर्श के लिये आप इसके विकी समूह या डाक सूची में शामिल हो सकते हैं.