पीटीआई वेबसाइट का उद्घाटन
नयी दिल्ली, 27 सितंबर : भाषा : देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने आज अपने अंग्रेजी और हिंदी के आनलाइन डिलीवरी सिस्टम : ओडीएस : का उद्घाटन किया और इसके साथ ही पीटीआई अंग्रेजी और पीटीआई भाषा तथा पीटीआई फोटो सेवा इंटरनेट पर उपलब्ध हो गयीं।
पीटीआई के महाप्रबंधक और मुख्य संपादक एम के राजदान ने यहां पीटीआई मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में इस वेबसाइट का उद्घाटन किया।
अब पीटीआई की सभी सेवाएं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.पीटीआईन्यूज.काम पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर पीटीआई के अध्यक्ष एम पी वीरेन्द्र कुमार ने अपने संदेश में कहा कि संवाद समिति की अपनी वेबसाइट चालू होना पीटीआई के तकनीकी उन्नयन में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है।
भाषा - पीटीआई
Saturday, September 27, 2003
Posted by
v9y
at
3:16 pm
2003-09-27T15:16:00-04:00
v9y
Subscribe to:
Post Comments (Atom)