पीटीआई वेबसाइट का उद्घाटन
नयी दिल्ली, 27 सितंबर : भाषा : देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने आज अपने अंग्रेजी और हिंदी के आनलाइन डिलीवरी सिस्टम : ओडीएस : का उद्घाटन किया और इसके साथ ही पीटीआई अंग्रेजी और पीटीआई भाषा तथा पीटीआई फोटो सेवा इंटरनेट पर उपलब्ध हो गयीं।
पीटीआई के महाप्रबंधक और मुख्य संपादक एम के राजदान ने यहां पीटीआई मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में इस वेबसाइट का उद्घाटन किया।
अब पीटीआई की सभी सेवाएं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.पीटीआईन्यूज.काम पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर पीटीआई के अध्यक्ष एम पी वीरेन्द्र कुमार ने अपने संदेश में कहा कि संवाद समिति की अपनी वेबसाइट चालू होना पीटीआई के तकनीकी उन्नयन में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है।
भाषा - पीटीआई
Saturday, September 27, 2003
Wednesday, September 24, 2003
Thursday, September 11, 2003
Microsoft to set up lab for promoting Hindi:
"Chandigarh: To promote the use of Hindi in computer applications, Microsoft Corporation India Pvt Ltd would set up a Research and Development (R&D) laboratory at Kurukshetra University.
Haryana chief minister Om Prakash Chautala assured state government's assistance to Microsoft and suggested that while developing Hindi software, care should be taken to use such words which would be easy to understand and simple to write.
Appreciating the initiative taken by the state to promote the use of Hindi in computer application, Rajiv Kaul, MD Microsoft India, sought the cooperation of Haryana government in undertaking research and development in this area.
Microsoft had already made investment in developing software for Hindi, Kaul said adding it would be necessary to set up a Hindi laboratory in Haryana for further R&D."