Wednesday, October 23, 2002

जय हनुमान की takhti

"तख्ती की मदद से आप विण्डोज़ मशीनों पर हिन्दी (देवनागरीयूनीकोड) में लिख सकते हैं। इसका इस्तेमाल ८ बिट विण्डोज़ ९x में भी किया जा सकता है। इसका आकार काफ़ी कम है (तकरीबन १०० किलोबाइट)।
यह ख़ासतौर पर एक्स॰ पी॰ के लिये लिखा गया था(इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड (कुञ्जीपटल) का इस्तेमाल क्वर्टीकी आदत पड़ने के बाद थोड़ा कठिन होता है), लेकिन बाद में यह पाया गया कि भारत में ज़्यादातर लोग विन ९x का इस्तेमाल करते हैं, और वे हिन्दी मे लिख नहीं पाते क्योंकि विन ९x पर इसके लिये कोई तरीका ही नहीं था। तख्ती को ८ बिट विन ९x मशीनों पर चलने लायक बनाने में काफ़ी मेहनत लगी है।"

3 comments:

Anonymous said...

लगभग पाँच वर्ष बाद किसी प्रविष्टी पर टिप्पणी पा कर कैसा लग रहा है? :)

पहले प्रयास की बधाई.

विजेंद्र एस विज said...

हमारी भी ओर से बधाई,,पहले प्रयास की..

ePandit said...

हमारी ओर स‌े भी पहली पोस‌्ट की बधाई! :)