Saturday, May 29, 2004

हिन्दी में लिनक्स और लिनक्स में हिन्दी - धनञ्जय शर्मा की वेब साइट

साइट परिचय में धनञ्जय कहते हैं,

"हिन्दी में लिनक्स और लिनक्स में हिन्दी , के उपयोग के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को समस्त लिनक्स व हिन्दी जगत के साथ साझा करने के उद्वेश्य से मैने इस वेब स्थल का निर्माण किया है । इन अनुभवों को मैने मैनड्रैकलिनक्स संचालन-तंत्र पर प्राप्त किया है । आशा नहीं वरन विश्वास करता हूँ कि जहाँ आप मेरे अनुभवों से लाभान्वित होगें वहाँ मै भी आपके सुझावों और टिप्पणियों से अपने इस कार्य को और अधिक परिष्कॄत और उन्नत कर पाऊँगा । "

No comments:

Post a Comment