Friday, April 20, 2007

चलो न्यू यॉर्क!

आठवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन इस साल 13(शुक्र) से 15(रवि) जुलाई के बीच न्यू यॉर्क, अमेरिका में आयोजित है. ज़्यादा जानकारी के लिए सम्मेलन की वेबसाइट देखें, जिसे ब्लॉगर बालेंदु दाधीच और उनके दल ने बनाया है. और अगर आप आस-पास रहते हैं तो.. चलिए चलते हैं.

3 comments:

  1. तो मुलाकात पक्की रही ...

    ReplyDelete
  2. देख लो कुछ छूटा तो नहीं.. ये रखो पोटली और वक्त पर खाना पीना करना.. हिन्दी वर्कशॉप के बहाने पीना-खाना नहीं. रोज़ चिट्ठी लिखना.

    ReplyDelete